साहिबगंज में मौसम सामान्य, तीन दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क


साहिबगंज में मौसम सामान्य, तीन दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क

साहिबगंज : साहिबगंज जिले में इन दिनों मौसम सामान्य  बना हुआ है। ना ज्यादा गर्मी है ना ज्यादा ठंढ़ है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। 20 अक्टूबर को जिले के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है।

वहीं, 21 अक्टूबर को भी जिले के सभी हिस्सों में मौसम साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह 22 अक्टूबर को भी मौसम जस का तस बना रहेगा। विभाग की ओर से इस अवधि में जिले में कहीं भी किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं हुई है। विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक मौसम के हालात ऐसे ही हो सकते हैं।

हालांकि आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे लुढ़केगा। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल तापमान बढ़ने के कारण रात में ठंढ़ कम हो रही है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जबकि रात में मौसम हल्का ठंढ़ हो रहा है। हालांकि अभी कहीं भी शरीर कंपाने वाली ठंढ़ नहीं पड़ रही है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में मौसम सामान्य, तीन दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel