प्रतिमा विसर्जन के बाद नगर परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्रतिमा विसर्जन के बाद नगर परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान, पूजा सामग्रियों का सुरक्षित तरीके से किया निस्तारण
साहिबगंज : विजयादशमी के अवसर पर नगर परिषद साहिबगंज ने प्रतिमा विसर्जन के बाद विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ प्रतिमा विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया।
नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार परिषद की सफाई शाखा की टीम ने प्रतिमा विसर्जन के 24 घंटे के भीतर गंगा घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिमाओं के अवशेष, फूल-माला, कपड़े, लकड़ी और अन्य पूजा सामग्रियों को जलाशयों से निकालकर सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया गया।
नगर परिषद ने सभी पूजा समितियों, श्रद्धालुओं और नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपील की है कि भविष्य में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन जागरूक रहें, ताकि साहिबगंज शहर स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल रहे।
0 Response to "प्रतिमा विसर्जन के बाद नगर परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान"
Post a Comment