मंगलहाट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, समिति ने विजेताओं को किया सम्मानित


राजमहल के मंगलहाट में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक मेला धूमधाम से सम्पन्न। संथाली नृत्य, नौका दौड़ और जादूगर शो ने मोहा मन, विजेताओं को किया गया सम्मानित।

राजमहल : प्रखंड के मंगलहाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा एवं मेला इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनोरंजन के आकर्षक साधनों ने लोगों का खूब मन मोहा।

मेले में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जमकर आनंद उठाया। मेले में संथाली नृत्य, झूमर, एकल व सामूहिक नृत्य, सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तारामची, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला और बंगाल का मशहूर जादूगर शो, जतरा, बाउल गान जैसे मनोरंजन के आकर्षक साधनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं, गंगा नदी के उत्तर वाहिनी तट पर आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में रामू मांझी (मुरलिया) ने प्रथम, परदेसिया टुडू (छोटा कार्तिकडांगा) ने द्वितीय, सफल टुडू (कारी केदार माझी) ने तृतीय और भारत टुडू (भरवा बोझी) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

नाव प्रतियोगिता में सागर महलदार (शोभापुर) प्रथम, रतन मंडल (कन्हैयास्थान) द्वितीय, सूरज महलदार (शोभापुर) तृतीय एवं राजीव महलदार (कन्हैयास्थान) को सांत्वना पुरस्कार मिला। देर रात तक चले इस मेले में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व बिहार के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और आयोजन का आनंद उठाया। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दर्शकों को परेशान किया। अंत में विजेताओं को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मंगलहाट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, समिति ने विजेताओं को किया सम्मानित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel