साहिबगंज स्टेशन पर अफरा-तफरी: ट्रेन छूटने पर महिला यात्री ने मचाया हंगामा
ट्रेन खुलते ही महिला यात्री ने मचाया हंगामा, यात्रियों ने काटा वैक्यूम प्रेशर, साहिबगंज स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार मध्यरात्रि एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब जमालपुर से हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुल चुकी थी, तभी संत जेवियर्स स्कूल की शिक्षिका मोइत्री मंडल का ट्रेन छूट गया।
ट्रेन पकड़ने से चूक जाने के बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म पर गार्ड और यात्रियों से चलती ट्रेन रोकने की गुहार लगाई। इसी दौरान ट्रेन के एक कोच में सफर कर रहे यात्री ने ब्रेक के पास वैक्यूम काट दिया, जिससे ट्रेन धीरे-धीरे रुक गई और फिर से प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो गई।
ट्रेन के दोबारा रुकते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला यात्री व ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से पूछताछ शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन का वैक्यूम प्रेशर जोड़कर उसे हावड़ा के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि केवल आपात स्थिति में ही चलती ट्रेन का वैक्यूम काटा जा सकता है, किसी यात्री की निजी गलती या देरी से पहुंचे यात्री के लिए ऐसा कदम उठाना नियमों के खिलाफ है।
लोग स्टेशन परिसर में तैनात जीआरपी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वे कर क्या रहे थे? यदि प्लेटफॉर्म पर निगरानी और समय पर समुचित प्रबंधन होता, तो महिला यात्री के ट्रेन छूटने पर इस तरह का हंगामा और यात्री द्वारा वैक्यूम काटने जैसी गंभीर घटना टल सकती थी। यह व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करता है कि क्या यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन दोनों ही महज किस्मत के भरोसे छोड़ दिए गए हैं?
0 Response to "साहिबगंज स्टेशन पर अफरा-तफरी: ट्रेन छूटने पर महिला यात्री ने मचाया हंगामा"
Post a Comment