साहिबगंज के 31,294 मतदाताओं के दस्तावेज अधूरे, 1006 बीएलओ घर-घर करेंगे सर्वेक्षण
साहिबगंज : जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अद्यतन किया जाएगा। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमन्त सती ने कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर 1006 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर सर्वेक्षण करेंगे।
यह कार्य जिले के सभी नौ प्रखंडों में चलाया जाएगा, ताकि मतदाता सूची की त्रुटियां सुधारी जा सकें और पात्र मतदाताओं को शामिल किया जा सके। उल्लेखनीय है कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8.8 लाख से अधिक मतदाता हैं,
जिनमें से 31,294 के दस्तावेज अधूरे हैं। प्रशासन ने पारदर्शिता बढ़ाने और विश्वसनीय मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने का लक्ष्य रखा है। नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के 31,294 मतदाताओं के दस्तावेज अधूरे, 1006 बीएलओ घर-घर करेंगे सर्वेक्षण"
Post a Comment