शिशु विद्या मंदिर में अर्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण, बच्चों को लेखनी भेंट कर किया गया सम्मानित


शिशु विद्या मंदिर में अर्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण, बच्चों को लेखनी भेंट कर किया गया सम्मानित

साहिबगंज : शहर स्थित जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहनों को सम्मानित किया गया।     

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, गुरुजनों, विद्यालय और समाज का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों को उनके अर्धवार्षिक परीक्षाफल वितरित किए गए।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अमित कुमार और परीक्षाफल की घोषणा लिपिका राज सिंह ने किया। प्रधानाचार्य व आचार्य ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में विद्यालय के आचार्य अमित कुमार, अजय कुमार साह, राघव वत्स, अजीत कुमार मालवीय, कल्याण भंडारी, श्यामा प्रसाद, संतोष कुमार दास, सोनू शर्मा, किरण कुमारी गुप्ता, अर्चना वर्मा, निर्मला कुमारी, सारिका कुमारी, टीनू पांडेय, सोनी कुमारी, दीपशिखा, स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू, सोनू यादव, पलटू मंडल, मिथुन पासवान, अनीता कुमारी, कक्षा अरुण से दशम तक के भैया और बहन उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "शिशु विद्या मंदिर में अर्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण, बच्चों को लेखनी भेंट कर किया गया सम्मानित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel