उधवा प्रखंड में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, बटाईल ने किया कप पर कब्जा, घोरायपाड़ा उपविजेता
साहिबगंज : उधवा प्रखंड के राधानगर उच्च विद्यालय मैदान में दूधिया रोशनी के बीच नाइट पिंग-पोंग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता अज़हरुद्दीन शेख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया।
मौके पर बरकत खान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवा पीढ़ी को अनुशासन, एकता और स्वस्थ जीवन का संदेश देता है। आज के डिजिटल युग में बच्चों को मोबाइल गेम से दूर रहकर मैदान की ओर लौटने की जरूरत है, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित रूप से हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव के युवकों में नई ऊर्जा का संचार होता है और प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। वहीं जेएमएम नेता अज़हरुद्दीन शेख ने कहा कि राधानगर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में टूर्नामेंट का आयोजन होना गर्व की बात है। इससे न सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलता है,
बल्कि आपसी भाईचारा और युवाओं के बीच एकजुटता भी मजबूत होती है। उन्होंने राधानगर क्रिकेट समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा खोजने का बेहतरीन मंच हैं।
नाइट टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंडों के अलावा पश्चिम बंगाल से भी कुल 24 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला बटाइल टीम और पश्चिम बंगाल के घोरायपाड़ा टीम के बीच खेला गया। बटाइल टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। घोरायपाड़ा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 35 रन बनाए।
जवाब में बटाइल टीम ने 5 विकेट खोकर मात्र 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के बाद खिलाड़ियों ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया। विजेता टीम को राधानगर गांव के शिक्षक गौतम घोष ने ट्रॉफी व नगद इनाम देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को विश्वरूप मंडल ने ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया।
0 Response to "उधवा प्रखंड में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, बटाईल ने किया कप पर कब्जा, घोरायपाड़ा उपविजेता"
Post a Comment