बरहेट में चला वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, प्रभारी मणिशंकर व...
बरहेट में चला वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, प्रभारी मणिशंकर व जिलाध्यक्ष बरकत खान का हुआ स्वागत
साहिबगंज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार "वोट चोर-गद्दी छोड़" के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान बरहेट प्रखंड के संथाली उत्तर पंचायत के सोनाजोड़ी में आयोजित किया गया। इसके पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बरकत खान एवं साहिबगंज प्रभारी मणिशंकर को बुके देकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मणिशंकर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना है, क्योंकि एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर उसके वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर की आड़ में मोदी सरकार निर्दोष लोगों के वोट काट रही है, जिसमें 65 लाख वोटरों में से 23 लाख महिलाओं के वोट काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी ने बरहेट प्रखंड के कई पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें लाखों हस्ताक्षर जमा करने का लक्ष्य है।
अभियान के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताकत पर टिकी होती है, और मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाना आवश्यक है। मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी के कारण यह नींव कमजोर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों की अवहेलना है।
मौके पर मणिशंकर, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बरकत खान, प्रखंड अध्यक्ष तैमूर अंसारी, प्रखंड पर्यवेक्षक हीरालाल साह, रागीब अंसारी, मुखताज अंसारी, फरीद अंसारी, हराधन तूरी, जयदेव, सलीम मोमिन, शराफत अंसारी सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
0 Response to "बरहेट में चला वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, प्रभारी मणिशंकर व..."
Post a Comment