200 बेड वार्ड भवन निर्माण स्थल व सिद्धो-कान्हू स्टेडियम का डीसी ने किया निरीक्षण
200 बेड वार्ड भवन निर्माण स्थल व सिद्धो- कान्हू स्टेडियम का डीसी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
साहिबगंज : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमन्त सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं दवा आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई।
इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर में प्रस्तावित 200 बेड वाले वार्ड भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों ने सिद्धो-कान्हू स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैदान के रख-रखाव एवं अधोसंरचना सुधार कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य एवं खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकें।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "200 बेड वार्ड भवन निर्माण स्थल व सिद्धो-कान्हू स्टेडियम का डीसी ने किया निरीक्षण"
Post a Comment