सफलतापूर्वक संचालित होगा “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम
सफलतापूर्वक संचालित होगा “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम, अभियान को सफल बनाने में जुटा जिला प्रशासन
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया कि आगामी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायतों में लगने वाली इस योजना के लिए हर कैंप की व्यवस्था उत्कृष्ट होगी।
प्रमाणपत्र (जाति, आय, निवास, आधार) मिशन मोड में जारी होंगे, सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करेंगे, और दिव्यांग व असहाय लाभुकों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हेल्थ एवं आयुष कैंप का आयोजन अनिवार्य रूप से संचालित होगा, समाधान योग्य मामलों का तत्काल निस्तारण भी किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रतिदिन कैंपों का निरीक्षण किया जाएगा तथा वरीय पदाधिकारी भी कैंप विजिट करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कैंप के साथ–साथ आस-पास संचालित योजनाएँ- बिरसा हरित ग्राम, बिरसा कृषक सिंचाई, दीदीबाड़ी, खेल मैदान, आवास योजनाएँ आदि की प्रगति भी मौके पर देखी जाएगी। जिला प्रशासन अभियान को सफल, पारदर्शी और लाभुक केंद्रित बनाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

0 Response to "सफलतापूर्वक संचालित होगा “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम"
Post a Comment