सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “सप्तशक्ति संगम” का आयोजन, मोमेंटो, तलवार और...


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में "सप्तशक्ति संगम" का आयोजन, मोमेंटो, तलवार और गंगाजल देकर हुआ अतिथियों का स्वागत

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में "सप्तशक्ति संगम" का आयोजन, मोमेंटो, तलवार और गंगाजल देकर हुआ अतिथियों का स्वागत

साहिबगंज : विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में "सप्तशक्ति संगम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय संयोजिका डॉ. पूजा कुमारी, प्रांत संयोजिका रंजना कुमारी, सह-संयोजिका किरण राय, विद्यालय की सचिव डॉ. मृदुला सिन्हा एवं विभाग संयोजिका हेमा कुमारी ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया।    

सप्तशक्ति संगम में उपस्थित अतिथियों को विभाग की सह-संयोजिका किरण गुप्ता ने मोमेंटो, तलवार एवं गंगा जल देकर सम्मानित किया। प्रस्तावना किरण राय द्वारा पढ़ा गया। डॉ. पूजा कुमारी ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि पर अपना विचार व्यक्त किया। रंजना कुमारी ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर अपनी बातों को रखा।

सप्तशक्ति संगम में सीआरपीएफ के शहीद मुन्ना यादव की पत्नी निताई कुमारी एवं बड़ी मां निर्मला कुमारी को डॉ. पूजा कुमारी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ. मृदुला सिन्हा के द्वारा दिया गया। विशिष्ट माता का सम्मान अर्चना वर्मा द्वारा दिया गया। प्रश्नोत्तरी सोनी कुमारी के द्वारा किया गया एवं प्रेरणादाई महिलाओं के संदेश के बारे लिपिका राज सिंह ने बताया।

सप्तशक्ति संगम का मंच संचालन स्नेहा भारद्वाज एवं अनुभव कथन किरण गुप्ता द्वारा किया गया। अनुभव कथन का वाचन सारिका कुमारी द्वारा किया गया। संकल्प निर्मला कुमारी द्वारा दिलाया गया। मौके पर देवघर विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, साहिबगंज विभाग प्रमुख रमेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित, साहिबगंज विभाग के प्रधानाचार्य, दीदी एवं लगभग तीन सौ महिलाएं उपस्थित थीं


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “सप्तशक्ति संगम” का आयोजन, मोमेंटो, तलवार और..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel