BCCI का बड़ा फैसला: भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश महिला टीम
अगले महीने निर्धारित बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का भारत दौरा अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे, लेकिन बीसीसीआई ने बीसीबी को सूचित किया है कि वे फिलहाल इस सीरीज का आयोजन नहीं कर पाएंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई चाहता है कि महिला खिलाड़ियों को पहले महिला विश्व कप खिताब जीतने के बाद पर्याप्त आराम दिया जाए, इसलिए सीरीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
उधर, बीसीबी महिला विंग के चेयरमैन अब्दुर रज्जाक ने स्पष्ट किया कि यह दौरा रद्द नहीं हुआ है, बल्कि सिर्फ स्थगित किया गया है। उनके मुताबिक, “सीरीज पहले की योजना के अनुसार नहीं हो पाएगी, लेकिन इसे आगे किसी तारीख को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।”
दोनों बोर्ड अब नई तारीखों पर सहमति बनाने के लिए बातचीत करेंगे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "BCCI का बड़ा फैसला: भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश महिला टीम"
Post a Comment