झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026: परीक्षा शुल्क में 25 % बढ़ोतरी


झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026: परीक्षा शुल्क में 25 % बढ़ोतरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बढ़ोतरी के साथ, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है, जो लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में 340 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। नए शुल्क का असर सभी वर्गों पर पड़ेगा। लड़कियों के लिए सभी कैटेगरी में समान फीस तय की गई है।

लड़कों के लिए सामान्य और EWS एक श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि OBC, SC और ST के लिए अलग समान शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें कि झारखंड समेत साहिबगंज में भी बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक जमा होंगे।

विलंब शुल्क के साथ 6 से 12 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षाएं फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जबकि मूल्यांकन मार्च में होगा और परिणाम अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं। साहिबगंज से इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026: परीक्षा शुल्क में 25 % बढ़ोतरी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel