झारखंड @25 : जलछाजन योजना अंतर्गत बरहेट प्रखंड में रजत जयंती समारोह का आयोजन
साहिबगंज : झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बरहेट प्रखंड के झिमोली गाँव में जलछाजन योजना अंतर्गत रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जलछाजन रैली-सह-कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जलछाजन समितियों के सदस्य शामिल हुए।
समारोह में झारखण्ड राज्य के गौरवशाली इतिहास एवं जलसंरक्षण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर जलछाजन गीत प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित जनसमूह को जलछाजन शपथ दिलाई गई, ताकि सभी लोग जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहें।
कार्यक्रम के दौरान सिमड़ा पंचायत के झिमोली गाँव स्थित अमृत सरोवर के मेढ़ में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड राँची से आए पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी, साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में कुल 30 आम के पौधे लगाए गए।
साथ ही जलछाजन रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ग्रामीण विकास विभाग, राँची से आए पवन कुमार ने जलछाजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।
जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने अमृत सरोवर एवं तालाबों के नियमित रख-रखाव की आवश्यकता पर बल दिया तथा जलाशयों के चारों ओर खेती करने की सलाह दी। जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने किसानों को फलदार वृक्षों एवं सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में नीति आयोग के फेलो मनीष कुमार, जिला तकनीकी विशेषज्ञ (जलछाजन) मो. महफूज आलम, बरहेट प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख, अनुजलछाजन समितियों के अध्यक्ष व सचिव, तथा जलछाजन प्रकोष्ठ के मो. आरिफ एवं मो. मेराज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि जलछाजन योजना के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ीकरण के लक्ष्य को साकार किया जाएगा।

0 Response to "झारखंड @25 : जलछाजन योजना अंतर्गत बरहेट प्रखंड में रजत जयंती समारोह का आयोजन"
Post a Comment