साहिबगंज में धान अधिप्राप्ति संतोषजनक नहीं- बढ़ेगी लैंप्स और पैक्स की संख्या: डीसी
साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों में लैम्स एवं पैक्स के माध्यम से की जा रही धान अधिप्राप्ति की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक की अधिप्राप्ति संतोषजनक नहीं है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को लैम्स/पैक्स की संख्या बढ़ाने एवं अधिप्राप्ति लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य एवं पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अतः सभी प्रखंडों के प्रबंध समिति के सचिव यह सुनिश्चित करें कि अधिप्राप्ति कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बकवास कर रहा है
ReplyDelete