जामनगर में नशे का अड्डा बनता गांव, गांजा, देसी और अंग्रेजी शराब की खुलेआम बिक्री, प्रशासन मौन
राजमहल (साहिबगंज) राजमहल थाना क्षेत्र के पश्चिमी जामनगर पंचायत क्षेत्र में नशे का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। गांव में गांजा, देसी महुआ शराब और अंग्रेजी शराब की खुलेआम अवैद्य तरीके से बिक्री हो रही है। इन मादक पदार्थों की वजह से गांव की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में बर्बादी की ओर बढ़ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध कारोबार कई महीनों से लगातार चल रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई बार शिकायत के बाद भी गांजा और शराब बेचने वाले खुलेआम अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं। नशे के कारण गांव में झगड़े, घरेलू विवाद और अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक दिन-रात नशे में धुत रहते हैं, जिससे गांव की शांति और सामाजिक संरचना पूरी तरह चरमरा चुकी है। जहां एक ओर नशामुक्त अभियान के तहत युवा भारतीय मोर्चा संगठन और पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण मिलकर लगातार नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं, वहीं विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं।
गांव में गांजा, देसी महुआ शराब और अंग्रेजी शराब का कारोबार अब खुलेआम सड़कों और गलियों में भी किया जा रहा है। भारतीय मोर्चा संगठन के अध्यक्ष फेकना मंडल, उदय रविदास और पवन कुमार मंडल ने कहा कि, “गांजा, भांग और शराब से हमारे बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। हर घर में झगड़े हो रहे हैं।
कितनी बार पुलिस को बताया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तो पूरा गांव नशे का अड्डा बन चुका है।” वहीं, पंचायत समिति पति उत्तम मंडल, भारत मंडल, अमरजीत मंडल, तपेश मंडल, राधिका मंडल, वार्ड सदस्य वीरेंद्र मंडल, अमन कुमार साह, दीपक कर्मकार,
सनोज कर्मकार समेत स्थानीय ग्रामीणों ने राजमहल थाना पुलिस और जिला प्रशासन से तुरंत छापेमारी कर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस नशे के जाल को समाप्त किया जा सके। लोगों ने प्रशासन को आगाह किया है कि अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाया गया, तो गांव की अगली युवा पीढ़ी पूरी तरह नशे के गिरफ्त में होगी।

0 Response to "जामनगर में नशे का अड्डा बनता गांव, गांजा, देसी और अंग्रेजी शराब की खुलेआम बिक्री, प्रशासन मौन"
Post a Comment