15 दिसंबर तक बोरियो के सभी पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर: बीडीओ
साहिबगंज : 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर सरल, त्वरित और पारदर्शी रूप से प्रदान किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नागेश्वर दास ने बताया कि अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुनेंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
शिविर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी स्टॉल लगाकर मौजूद रहेंगे, जहां ग्रामीण पेंशन से संबंधित कार्य, राशन कार्ड, आवास योजना, आय, जाति, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य योजनाएं, बिजली-पानी से जुड़ी समस्याएं सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने लोगों से निर्धारित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।

0 Response to "15 दिसंबर तक बोरियो के सभी पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर: बीडीओ"
Post a Comment