नार्कोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक सम्पन्न, नशे के कारोबार पर लगेगी रोक
साहिबगंज : जिले में नशा नियंत्रण को लेकर गुरुवार को उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति {NCORD} की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने अवैध दवा व्यापार, नशीले पदार्थों की बिक्री व दुरुपयोग पर प्रभावी रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी मेडिकल दुकानों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। मेडिकल दुकानों में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने पर जुर्माना व विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नशा-मुक्त समाज के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उपायुक्त हेमन्त सती ने सभी जिला वासियों से अपील किया कि अगर वे कहीं अवैध अफीम की खेती देखते हैं, तो उसकी त्वरित सूचना संबंधित अंचल, थाना या जिला मुख्यालय या सम्पर्क सूत्र 1933/112 पर अवश्य रूप से दें, आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रहेगी।
वहीं, औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप ने बताया कि नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति (NCORD) की बैठक में जिले में नशे के कारोबार पर रोक व युवाओं को नशे से दूर रखने, दवा दुकानों में सघन जांच एवं संदिग्ध दवाओं पर विशेष निगरानी करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

0 Response to "नार्कोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक सम्पन्न, नशे के कारोबार पर लगेगी रोक"
Post a Comment