CSP संचालक की मनमानी से छात्र परेशान, बिना बताए महिलाओं के खाते से काट रहे पैसे


CSP संचालक की मनमानी से छात्र परेशान, बिना बताए महिलाओं के खाते से काट रहे पैसे

साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी में संचालित एक सीएसपी संचालक की मनमानी से केंद्र में खाता खुलवाने आए छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर शिला देवी के पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि वह सीएसपी केंद्र में विगत तीन दिनों से खाता खुलवाने के लिए चक्कर लगा रहा है,

लेकिन सीएसपी संचालक कोई ना कोई बहाना बना कर खाता खोलने से टाल-मटोल करता आ रहा है। वहीं, प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों का भी यही हाल है। जब छात्र ने सीएसपी संचालक से खाता खोल देने की जिद किया तो संचालक सीधे तौर पर खाता खोलने से मना कर दिया।

छात्र शुभम ने बताया कि सरकार कैंप मोड में सभी बैंको को खाता खोलने का सख्त निर्देश दिया है, लेकिन कुछ संचालक अपनी मनमानी रवैये के कारण सरकार के निर्देशो की अवहेलना कर रहे हैं। वहीं, सीएसपी संचालक ने बताया कि लिंक फेल होने की वजह से खाता खोलने में कुछ परेशानी हो रही है।

जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। शुभम की माता जिरवाबाड़ी की ही शिला देवी ने बताया कि बीते दिनों अपना खाता चेक करवाने सीएसपी गईं थीं, वापस आने पर संचालक द्वारा बिना बताए खाते से पांच रुपए काट लिए गए।

जब मोबाइल पर मैसेज आया तो पता चला कि खाते से पांच रुपए सीएसपी संचालक ने निकाल लिया है। भुक्तभोगी छात्र व महिला सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ऐसे सीएसपी संचालकों के विरुद्ध जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "CSP संचालक की मनमानी से छात्र परेशान, बिना बताए महिलाओं के खाते से काट रहे पैसे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel