मेगा रक्तदान शिविर आयोजित, सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीचूट के प्रशिक्षुओं ने निभाई महती भूमिका
डक्रॉस सोसाइटी की ओर से मेगा रक्तदान शिविर आयोजित सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीचूट के प्रशिक्षुओं ने निभाई महती भूमिका
साहिबगंज : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में बुधवार को सदर अस्पताल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के सुप्रसिद्ध सूर्या नर्सिंग व पैरामेडिकल के प्रशिक्षुओं व जिले में नवनियुक्त चौकीदारों ने महती भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त हेमन्त सती, आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान एवं डॉ. विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि वर्ष 2025 झारखंड के इतिहास में विशेष महत्व रखता है,
क्योंकि हम भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का गौरव एक साथ मना रहे हैं। झारखंड @ 25 गौरव यात्रा के तहत पूरे राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और यह रक्तदान शिविर उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है, यह न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि शरीर को भी स्वस्थ रखता है। इसीलिए सभी लोग रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
हाल ही में जिले में 327 चौकीदारों की नियुक्ति की गई है तथा 400 होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। उन्होंने सभी से राज्य की गौरव यात्रा में सहभागी बनकर एक मजबूत, स्वस्थ और आत्मनिर्भर झारखंड के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड ने 25 वर्षों में विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, एक यूनिट रक्त किसी की जान बचाया जा सकता है।
जिले के चौकीदारों और पुलिसकर्मियों ने उत्साह से इस अभियान में भाग लेकर उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर समाज और मानवता की सेवा में अपना योगदान दें।
सूर्या नर्सिंग पैरामेडिकल (ऑपरेशन थियेटर) की प्रशिक्षु संजना कुमारी ने रक्तदान के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनदायिनी गतिविधि है। रक्तदान से हम किसी किसी की ज़िंदगी बचा सकते हैं और यह एक महान कार्य है।
रक्तदान करने से हमारे शरीर में नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और यह हमारे अच्छे स्वास्थ्य के निर्माण में मदद करता है। कार्यक्रम में जिले के नवनियुक्त चौकीदार, सूर्या पैरामेडिकल के प्रशिक्षु, कर्मी स्वास्थ्यकर्मी, रक्तदाता मौजूद थे।

0 Response to "मेगा रक्तदान शिविर आयोजित, सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीचूट के प्रशिक्षुओं ने निभाई महती भूमिका"
Post a Comment