शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती
साहिबगंज : मंगलवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने गुरु नानक देव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने बताया कि गुरु नानक देव ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर लोगों को सत्य का मार्ग प्रशस्त किया। अतः इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है।
झारखंड सरकार द्वारा आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कक्षा नवम के कुणाल कुमार को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की ओर से भी कुणाल कुमार को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गईं।

0 Response to "शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती"
Post a Comment