महिलाओं के अश्लील नाच पर बवाल, ऑर्केस्ट्रा के नाम पर जुआ और फूहड़ता का खेल


उधवा प्रखंड में महिलाओं के अश्लील नाच पर बवाल, ऑर्केस्ट्रा के नाम पर फूहड़ नाच और जुआ का संचालन, मुखिया ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र

उधवा प्रखंड में महिलाओं के अश्लील नाच पर बवाल, ऑर्केस्ट्रा के नाम पर फूहड़ नाच और जुआ का संचालन, मुखिया ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र

साहिबगंज : उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में इन दिनों अश्लील डांस के नाम पर जुआ खेल का संचालन हो रहा है, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस मामले में कई बार स्थानीय अखबार में खबर प्रकाशित की गई और पंचायत जनप्रिनिधियों ने भी पुलिस प्रशासन से रोक लगाने की मांग की थी।

अब इस मामले में दक्षिण पलाशगाछी पंचायत की मुखिया नफीसा खातुन ने राधानगर थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा मेले के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने आवेदन पत्र में बताया है कि मेले में देर रात तक डीजे बजाया जाता है और अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं और जुआ खेल का भी आयोजन किया जाता है, जिससे गांव का वातावरण बिगड़ गया है।

उल्लेखनीय है कि रात भर चलने वाले इस कार्यक्रम से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। युवाओं में अनुशासनहीनता और अनैतिकता बढ़ रही है और समाज में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। इन आयोजनों के दौरान चोरी-चकारी जैसी घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है।

महिलाओं और बुजुर्गों को रात में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और गांव की शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रभावित हो रही है। मुखिया नफीसा खातुन ने इस प्रकार के अवैध आयोजनों पर तुरंत रोक लगाने की मांग थाना प्रभारी से की है, ताकि गांव में शांति, अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक मर्यादा बनी रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "महिलाओं के अश्लील नाच पर बवाल, ऑर्केस्ट्रा के नाम पर जुआ और फूहड़ता का खेल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel