बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बाल विवाह, बाल श्रम और तस्करी पर विस्तार से चर्चा
साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के बच्चा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पूनम कुमारी की अध्यक्षता में बाल संरक्षण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सामाजिक कुरीतियों से बचाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, पोक्सो अधिनियम, अपहरण, एसिड अटैक, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर और प्रायोजन योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि बाल विवाह और बाल श्रम न केवल कानूनन अपराध हैं,
बल्कि यह बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को भी गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं। इसके साथ ही पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत बाल यौन शोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई, ताकि बच्चे स्वयं और अपने साथियों को सुरक्षित रख सकें। उपस्थित विद्यार्थियों को एसिड अटैक और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों से बचाव के उपायों से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी साझा की गई।

0 Response to "बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, बाल विवाह, बाल श्रम और तस्करी पर विस्तार से चर्चा"
Post a Comment