गुड न्यूज़: 15 दिसंबर तक सभी अवैद्य ईंट भट्ठे होंगे ध्वस्त, डीसी का जिला खनन पदाधिकारी को आदेश


गुड न्यूज़: 15 दिसंबर तक सभी अवैद्य ईंट भट्ठे होंगे ध्वस्त, डीसी का जिला खनन पदाधिकारी को आदेश

साहिबगंज : उपायुक्त सह दंडाधिकारी हेमन्त सती ने जिले भर में संचालित अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित किसी भी अवैध ईंट भट्ठे को बख्शा नहीं जाएगा। सभी प्रखंडों में ऐसे भट्ठों की 15 दिसंबर 2025 तक पहचान कर उन्हें पूर्णतः ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और खनन नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पदाधिकारी इसमें ढिलाई बरतेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने खनन पट्टों की मापी कार्य को भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू को निर्देशित किया कि सभी मापी कार्य पारदर्शिता और सटीकता के साथ किए जाएं, ताकि भविष्य में राजस्व संबंधी विवाद या हानि की स्थिति न उत्पन्न हो। उपायुक्त ने यह भी कहा कि खनन कार्यों की नियमित मैदानी निगरानी की जाए

तथा स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाया जाए। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उपायुक्त सती जिला खनन विभाग की समीक्षात्मक में जिला खनन टास्क फोर्स को संबोधित कर रहे थे। इस प्रशासनिक आदेश से अवैद्य ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गुड न्यूज़: 15 दिसंबर तक सभी अवैद्य ईंट भट्ठे होंगे ध्वस्त, डीसी का जिला खनन पदाधिकारी को आदेश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel