बिहार DGP बड़ा बयान, मोकामा मर्डर केस में जनसुराज उम्मीदवार की होगी गिरफ्तारी
पटना। बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या दुर्घटना है या जानबूझकर किया गया अपराध, यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी हत्या किसी भारी सामान के ऊपर से गुजरने से हुई है।
संभव है कोई वाहन चढ़ा होगा या चढ़ा दिया गया होगा, मगर यह जानबूझकर किया गया है या नहीं, यह विस्तृत अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि गोली कब चली, किसने चलाई इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि, गोली लगने से मौत की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आई है।
गोली पैर के बिल्कुल निचले हिस्से में लगी है, जिससे मौत संभव नहीं है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अब तक की जांच में मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान जदयू और जनसुराज समर्थकों की गाडि़यां आमने-सामने होने के कारण झड़प और पत्थरबाजी की बात सामने आई है।
इससे जुड़ा वीडियो भी मिला है, जिसमें पथराव हो रहा है, गाड़ियां भाग रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्माद व दंगे जैसे हालात दिख रहे हैं। दुलारचंद यादव की तरह दिखने वाले शख्स भी एक वीडियो में पत्थर चलाते दिख रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि घटना के समय अभियुक्त अनंत सिंह भी वहां मौजूद थे और उनके नेतृत्व में ही दल आगे बढ़ रहा था।
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस वीडियो और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर उपद्रव करने वाले हर एक शख्स को चुन-चुनकर गिरफ्तार करेगी।

0 Response to "बिहार DGP बड़ा बयान, मोकामा मर्डर केस में जनसुराज उम्मीदवार की होगी गिरफ्तारी"
Post a Comment