विधायक निसात आलम के निर्देश पर बटाईल पंचायत के जियलमारी में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर
विधायक निसात आलम के निर्देश पर बटाईल पंचायत के जियलमारी में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों को अंधेरे से मिली मुक्ति, खुशी की लहर
साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड स्थित बटाईल पंचायत के जियलमारी ग्राम में पिछले कई दिनों से जला हुआ 16 केवीए का पुराना ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ था। पूरे गांव में अंधेरा छा गया था और ग्रामीण बिजली बहाल करने की मांग कर रहे थे।ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को लिखित आवेदन देकर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बरकत खान ने तत्परता से इसकी सूचना पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम को दी।विधायक निसात आलम ने मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
बीते दिनों ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने मुखिया समुद्री बसकी, पंचायत समिति सदस्य शंभू रजक एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। बिजली बहाल होने से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक निसात आलम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से गांव एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठा है।
0 Response to "विधायक निसात आलम के निर्देश पर बटाईल पंचायत के जियलमारी में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर"
Post a Comment