साहिबगंज की बेटी का गोवा में जलवा, गोवा नेशनल थांगटा प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक


साहिबगंज की बेटी का गोवा में जलवा, गोवा नेशनल थांगटा प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

साहिबगंज : मडगांव (गोआ) के मनोहर पर्रिकर इनडोर स्टेडियम में 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित 31वीं सब-जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय थांगटा प्रतियोगिता में जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत फुलभंगा की बेटी जियाना परवीन ने 29 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, अररिया (बिहार) की छात्रा जियाना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक हासिल किया। जियाना की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, जिला शिक्षा विभाग तथा पूरे साहिबगंज जिले में हर्ष की लहर है। उनकी सफलता जिले के ग्रामीण अंचल से उभरती प्रतिभा और समर्पण का उदाहरण है।   

उपायुक्त हेमन्त सती ने जियाना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उनके शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जिले के बच्चे खेल-कूद के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक जिला क्रीड़ा पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने भी जियाना को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है। जिलेवासियों ने आशा व्यक्त किया कि जिले के अन्य विद्यार्थी भी उनसे प्रेरणा लेकर खेल-कूद के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज की बेटी का गोवा में जलवा, गोवा नेशनल थांगटा प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel