साहिबगंज में बालू माफिया बेलगाम, प्रशासन की आंखों के सामने चल रहा अवैध कारोबार
साहिबगंज: जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे अवैध रूप से डंप की जा रही बालू हादसों का कारण बनती जा रही है। वहीं, प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। जिरवाबाड़ी, चानन, मदनशाही, लोहंडा, साक्षरता मोड़ चौक सहित कई जगहों पर बिना परमिट के खुलेआम बालू का भंडारण किया जा रहा है।
⚠️ शिकायतें दर्ज, कार्रवाई नहीं
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बालू डंप कर रहे हैं, जिससे कई जगहों पर सार्वजनिक रास्ते तक बाधित हो गए हैं। कई बार स्कूली बच्चे और राहगीर हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई अब तक नहीं हुई।
🤐 जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अब चर्चा का विषय बन चुकी है। लोगों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में यह धंधा चल रहा है। ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट के बालू गिरा रही हैं, जबकि प्रशासन की ओर से कोई जांच नहीं की जाती।
💸 राजस्व को भारी नुकसान
अवैध बालू परिवहन से सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है। न तो रॉयल्टी जमा की जा रही है और न टैक्स। यह अवैध कमाई का बड़ा नेटवर्क बन चुका है, जिससे सरकारी तंत्र की साख पर सवाल उठ रहे हैं।
📢 नागरिकों ने उठाई कार्रवाई की मांग
स्थानीय बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध डंपिंग पर रोक लगाई जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
हालांकि, उपायुक्त हेमन्त सती ने सड़क किनारे बालू डंपिंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनके आदेशों के पालन को लेकर संदेह बरकरार है।

0 Response to "साहिबगंज में बालू माफिया बेलगाम, प्रशासन की आंखों के सामने चल रहा अवैध कारोबार"
Post a Comment