कोटालपोखर की बेटी मसिरा अजहर को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
साहिबगंज : कोटालपोखर ने एक बार फिर गर्व का पल देखा, जब स्थानीय छात्रा मसिरा अजहर को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सोमवार को झारखंड के राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर कोटालपोखर और +2 उच्च विद्यालय कोटालपोखर की मेधावी छात्रा मसिरा ने यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने विद्यालय व कोचिंग संस्थान का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सम्मान समारोह के दौरान राज्यपाल ने मसिरा की मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाएँ राज्य का भविष्य उज्ज्वल बनाती हैं। मसिरा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन, ट्यूशन सेंटर और स्थानीय लोगों ने गर्व जताया है। सभी ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ देते हुए आगे भी सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं।
मसिरा ने कहा कि गोल्ड मेडल पाकर उन्होंने सिद्ध किया है कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास कभी व्यर्थ नहीं जाते। उन्होंने अपने शिक्षकों और परिवार का आभार व्यक्त किया। कोटालपोखर के लिए यह क्षण न सिर्फ गर्व का है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है।

0 Response to "कोटालपोखर की बेटी मसिरा अजहर को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित"
Post a Comment