IMD का अपडेट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज


IMD का अपडेट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज

साहिबगंज : जिले में इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है। दिन के समय में धूप निकल रही है तो वहीं सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस हो रही है, जिसकी वजह से लोगों ने अपने एसी और कूलरों को बंद कर दिया है। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं। आने वाले दो दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, आज मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है। दिन के समय आसमान एकदम साफ़ रहेगा और धूप निकलेगी, जबकि शाम को मौसम हल्का सर्द रहेगा। कहीं भी कोई बारिश या तेज हवाओं की चेतावनी नहीं दी गई है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मौसम विभाग के मुताबिक 20 नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा, इसके बाद सर्दी में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 21 नवंबर को भी मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया है। इस दौरान कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है। हालांकि पहाड़ों पर सर्दी बढ़ने की वजह से रातें धीरे-धीरे सर्द हो सकती है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "IMD का अपडेट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel