चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने तोड़ी किसानों की क़मर, मदद की आश में जिले के अन्नदाता
साहिबगंज : जिले भर में बीते चार दिनों से कभी तेज तो कभी थम-थम के बरस रही चक्रवाती तूफान मोंथा ने खासकर धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिले के कई अन्य प्रखंडों में भी तेज बारिश और आंधी के कारण खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई, जिससे उसकी गुणवत्ता और पैदावार प्रभावित हुई है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी धान की फसल को सींचने में काफी मेहनत और पूंजी लगाई है, लेकिन अब जब फसल तैयार होने वाली है, तो लगातार बारिश से उसे भारी नुकसान हो रहा है। उन्हें डर है कि अगर बारिश दो दिनों तक जारी रहती है, तो खेतों से पानी नहीं निकल पाएगा और डूबी हुई फसल सड़ जाएगी।
किसान सरकार और जिला प्रशासन से अधिकतम मदद की उम्मीद कर रहे हैं। किसान लोग आने वाले समय में अधिक सतर्कता बरतने की कोशिश भी कर रहे हैं।
क्या कहते हैं कृषि अधिकारी?
कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का का कहना है कि अभी ज्यादातर जगह धान की फसल तैयार हो गई है। बारिश और हवा से कुछ जगहों पर फसल गिरने की सूचना है। इस संबंध में सभी प्रखंडों से रिपोर्ट मांगी जाएगी, जिन प्रखंड में किसानों के फसलें नष्ट हुई हैं, वहां सर्वेक्षण कराया जाएगा।

0 Response to "चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने तोड़ी किसानों की क़मर, मदद की आश में जिले के अन्नदाता"
Post a Comment