मिर्जाचौकी थाना में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक, इंस्पेक्टर ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश


मिर्जाचौकी थाना में लंबित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक, इंस्पेक्टर ने अपराधियों को जेल भेजने की दी हिदायत

मिर्जाचौकी थाना में लंबित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक, इंस्पेक्टर ने अपराधियों को जेल भेजने की दी हिदायत

साहिबगंज : नगर प्रभाग, साहिबगंज इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लंबित अपराध मामलों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मिर्जाचौकी थाना में हुए इस बैठक में अमित कुमार गुप्ता ने मातहतों के पेंच कसते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव को रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ अपराधियों को जेल भेजने व अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए।

अपराध समीक्षा बैठक में थानाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बलों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

वाहन जांच अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध सशक्त कार्यवाही की जाए। साथ ही वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण के भी आदेश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मिर्जाचौकी थाना में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक, इंस्पेक्टर ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel