दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग, पीड़ित ने प्राथमिकी कर्ज करी फरियाद
साहिबगंज : पोलमा निवासी मोहम्मद साजिद अख्तर, पिता मोहम्मद मंसूर आलम की झोपड़ी में कुछ दबंगों ने बीती रात लगा दी। इस संबंध में पीड़ित ने अनलाइन FIR को आवेदन पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने लिखा है कि शुक्रवार की देर रात गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। पोलमा गांव में शुक्रवार की रात्रि में एक झोपड़ी में आग लगा देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में मोहम्मद साजिद अख्तर के आवेदन पर शनिवार को अनलाइन आवेदन किया है।
इसमें अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है। दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि आग लगने से उसकी झोपडी, अनाज और वहां रखे सभी समान जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में करीब 45 हजार से अधिक की सम्पत्ति के नुकसान का उल्लेख है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "दबंगों ने झोपड़ी में लगाई आग, पीड़ित ने प्राथमिकी कर्ज करी फरियाद"
Post a Comment