राजमहल प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज पदाधिकारी ने की जल सहियाओं के साथ बैठक


राजमहल प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज पदाधिकारी ने की जल सहियाओं के साथ बैठक

साहिबगंज : गुरुवार को राजमहल प्रखंड कार्यालय में जल सहिया के साथ पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के माध्यम से सभी जल सहिया के कार्यों की समीक्षा की गई। पंचायती राज पदाधिकारी सुर्यनारायण चौधरी ने बताया कि कार्य के मूल्यांकन पर मानदेय का भुगतान होगा।

मनरेगा बीपीओ गगन बापू ने जल स्रोतों की निगरानी और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की। मौके पर सभी जल सहिया से उनके क्षेत्र में होने वाले कार्य का विस्तार पूर्वक समीक्षा किया गया। 

मनरेगा बीपीओ गगन बापू ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से विभिन्न जल श्रोतों की निगरानी, खराब पड़े हैंडपंप, पाइपलाइन के बारे में सूचना देने को कहा है। मौके पर पूनम सिंह, रेखा देवी, सोना मरांडी, सरला देवी सहित अन्य जल सहिया उपस्थित थीं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज पदाधिकारी ने की जल सहियाओं के साथ बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel