मंडरो में 30 अक्टूबर से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में जीवन यापन को विवश ग्रामीण


मंडरो में 30 अक्टूबर से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में जीवन यापन को विवश ग्रामीण

साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के महादेववरण गांव में 30 अक्टूबर 2025 को ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव की बिजली गुल है। ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन गुजारना पड़ रहा है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित, जलापूर्ति ठप, और रोजमर्रा के काम मुश्किल हो गए हैं।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग, साहिबगंज को सूचना दे दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंटू कुमार, छोटन पंडित, बालेश्वर पंडित जैसे उपभोक्ता जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली बहाल की जाए, ताकि परेशानी से राहत मिल सके।

सवाल उठता है कि क्या विभाग जल्द एक्शन लेगा? ग्रामीणों की उम्मीदें अब भी विभाग से बनी हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मंडरो में 30 अक्टूबर से ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में जीवन यापन को विवश ग्रामीण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel