राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का भव्य बाल दिवस समारोह
बरहरवा में राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का भव्य बाल दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रोमांचक क्रिकेट मैच में सैफायर हाउस विजेता
साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड के राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस का उत्सव उमंग, प्रतिभा और खेलभावना से भरपूर रहा। पूरे दिन स्कूल परिसर बच्चों की हंसी, तालियों की आवाज़ और विभिन्न गतिविधियों से गुलजार रहा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ हाउस-वार क्रिकेट प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में एक नया उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के प्रिंसिपल शंभू नाथ कर ने किया। मंच संचालन मो. मोबाशिर और मो. आफताब ने संभाला, जिन्होंने अपनी शानदार एंकरिंग से पूरे समारोह को जीवंत बनाए रखा।
दिन की शुरुआत क्लास 3 की छात्रा अंकिता के आत्मविश्वास से भरे स्वागत भाषण से हुई, जिसने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी। इसके बाद महीरा की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित जवाहरलाल नेहरू की शिक्षाओं और बाल दिवस के महत्व पर क्लास IV के आयुष कुमार ने प्रभावशाली हिंदी भाषण दिया।
इसके बाद क्लास IV के इंद्रदेव ने अपनी शानदार सोलो डांस परफॉर्मेंस से माहौल को ऊर्जा से भर दिया। मंच के पीछे बच्चे अभ्यास करते, अपनी बारी का इंतज़ार करते और शिक्षक उन्हें मार्गदर्शन देते दिखाई दिए, जिससे पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का संतुलन बना रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद हुए क्रिकेट मैच ने पूरे मैदान में रोमांच भर दिया। सैफायर हाउस और एमराल्ड हाउस के बीच मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन अंत में सैफायर टीम विजेता बनी। सैफायर टीम के खिलाड़ी — चंद्रा, सरवाज, इस्तखार, एहसान, जॉनी और यास्मीन ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। चंद्रा और सरबाज ने टीम को मजबूत बल्लेबाज़ी दी।
इस्तखार और एहसान ने गेंदबाज़ी में विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। जॉनी और यास्मीन की बेहतरीन फील्डिंग ने मैच में निर्णायक भूमिका निभाई। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सैफायर हाउस की जीत को सुनिश्चित किया। संपूर्ण आयोजन में शिक्षक रंजन, शंकर, उमेश और अजीत लगातार गतिविधियों, मंच संचालन, अभ्यास और प्रतियोगिताओं के प्रबंधन में लगे रहे।
विद्यालय प्रबंधन की ओर ओर से विशेष धन्यवाद ज्योति और मोनिका को दिया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन आशित के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज़ कुमार यादव ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और टीम भावना भी बढ़ाते हैं।

0 Response to "राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का भव्य बाल दिवस समारोह"
Post a Comment