सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

साहिबगंज : शुक्रवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में "जनजातीय गौरव दिवस" के पावन अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या किरण कुमारी गुप्ता एवं समस्त आचार्य एवं दीदियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के आचार्य श्यामा प्रसाद ने बताया कि धरती आबा के नाम से प्रसिद्ध बिरसा मुंडा भारत के आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारी नायक थे। वह सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ा विद्रोह खड़ा करने वाला योद्धा बने थे।

उन्होंने अपने जीवन को आदिवासियों के अधिकार,संस्कृति और पहचान को बचाने में समर्पित कर दिया। कक्षा पंचम की सृष्टि रक्षक व सृष्टि कुमारी, कक्षा सप्तम की पलक कुमारी, दिव्या कुमारी व खुशबू कुमारी, कक्षा अष्टम की रिया कुमारी व नवनीशा निधि, कक्षा नवम की स्वाति कुमारी एवं भोला कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा के बारे में अपने विचारों को रखा।

जयंती समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अमित कुमार ने किया। समारोह में विद्यालय के आचार्य अजय कुमार साह, कल्याण भंडारी, अजीत कुमार मालवीय, संतोष कुमार दास, अर्चना वर्मा, निर्मला कुमारी, लिपिका राज सिंह, सारिका कुमारी, टीनू पाण्डेय, सोनी कुमारी, दीपशिखा कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू एवं विद्यालय के समस्त भैया/बहन उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel