सड़क सुरक्षा के तहत वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान आयोजित, 28 वाहनों से ₹56,500 जुर्माना
साहिबगंज : सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बरहरवा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। विशेष रूप से बिना हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं बीमा के वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 28 वाहनों से ₹56,500/- का जुर्माना वसूला गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए तथा ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, एवं मोबाइल का उपयोग करते हुए ड्राइविंग जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से बचने की अपील की गई।
साथ ही सभी चालकों से यह अपेक्षा की गई कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, REA अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, तथा बरहरवा थाना प्रभारी सुमित सिंह अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह जांच अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना जगाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ है।

0 Response to "सड़क सुरक्षा के तहत वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान आयोजित, 28 वाहनों से ₹56,500 जुर्माना"
Post a Comment