अबुआ आवास योजना से पूरा हुआ अपने घर का सपना, लोगों ने सरकार का व्यक्त किया आभार
साहिबगंज : जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से अबुआ आवास योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों को गृह प्रवेश कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। मौका था झारखंड राज्य के रजत जयंती समारोह का।
इनमें अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास तथा अम्बेडकर आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास शामिल हैं। सभी लाभुकों ने अपने नए घरों में विधिवत प्रवेश किया। इस क्रम में बरहेट के कुसमा पंचायत में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पंचायत समिति सदस्य खगेंद्र साह,
पंचायत सचिव मोहन मुर्मू ने लाभुकों को आवास की चाबी एवं प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अबुआ आवास योजना के माध्यम से आमजनों के अपने घर के सपने को पूरा कर रही है, जिससे ग्रामीण परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध हो रहा है।
इस अवसर पर रोजगार सेवक शिवलाल मुर्मू, उपमुखिया बैजू यादव, पंचायत सहायक पॉल मुर्मू, वार्ड सदस्य सोमाय बास्की सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने सरकार के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।

0 Response to "अबुआ आवास योजना से पूरा हुआ अपने घर का सपना, लोगों ने सरकार का व्यक्त किया आभार"
Post a Comment