साहिबगंज में कमजोर पड़ा "मोंथा" का असर, अधिकांश स्थानों पर धूप तथा मौसम शुष्क
साहिबगंज : मोंथा चक्रवाती तूफान का असर साहिबगंज में काफी कमजोर हो चुका है। 10 घंटे पहले तक जिले में भारी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब आधा दिन से अधिक समय में जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हुई है। अब तक यहां अधिकतम 80 मि.मी. बारिश दर्ज हुई थी।
राज्य मौसम केंद्र के अनुसार आज मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। रात के समय पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत हल्की या क्षणिक बारिश संभव है। लेकिन अधिकतर भागों में अच्छी खासी धूप देखने को मिलेगी और आसमान अधिकतर साफ रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि चक्रवातीय परिसंचरण अब काफी कमजोर हो चुका है, जिससे वर्षा सक्रियता कम हो गई है और अधिकतर समय तापमान नियंत्रित रहेगा।
सुबह-शाम होगा ठंढ़ का एहसास
रात्रि और सुबह के समय ठंढी हवा महसूस हो रही है। इस कारण अब दोपहिया वाहन चालकों तथा अन्य लोगों को स्वेटर, जैकेट या शॉल की आवश्यकता महसूस हो रही है। स्थिति यह है कि हवा में कंपकंपी सी महसूस हो रही है और इसने जिले के लगभग सभी हिस्सों में कपड़ों में बदलाव को मजबूर किया है।
हालांकि, अभी भी छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन अत्यधिक वर्षा की संभावना बहुत कम है। अधिकांश स्थानों पर दिन भर धूप तथा शुष्क मौसम रहेगा। कोई भी जगह अप्रत्याशित भारी बारिश की संभावना नहीं है, क्योंकि चक्रवातीय असर काफी कमजोर पड़ चुका है।

0 Response to "साहिबगंज में कमजोर पड़ा "मोंथा" का असर, अधिकांश स्थानों पर धूप तथा मौसम शुष्क"
Post a Comment