नवनियुक्त चौकीदारों की पासिंग आउट परेड का पूर्वाभ्यास, डीसी और एसपी ने किया परेड का निरीक्षण


नवनियुक्त चौकीदारों की पासिंग आउट परेड का पूर्वाभ्यास, डीसी और एसपी ने किया परेड का निरीक्षण

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती और आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने जैप- 9 स्थित परेड मैदान में नवनियुक्त चौकीदारों के पासिंग आउट परेड के पूर्वाभ्यास का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने परेड अभ्यास, अनुशासन, वेशभूषा मैदान की साफ-सफाई तथा आयोजन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परेड समारोह की सभी तैयारियां समय पर तय मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं, ताकि मुख्य कार्यक्रम के दिन किसी प्रकार की कमी न हो। उपायुक्त हेमन्त सती ने कहा कि चौकीदारी व्यवस्था प्रशासन की जमीनी सुरक्षा प्रणाली की आधारशिला होती है।

अतः सभी नवनियुक्त चौकीदार अपने दायित्वों के प्रति सजग, अनुशासित एवं संवेदनशील रहें। वहीं, आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को आत्मविश्वास एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वाहन करने का संदेश दिया।

नवनियुक्त चौकीदारों का प्रशिक्षणोपरांत पासिंग आउट परेड का आयोजन आगामी 4 नवंबर, मंगलवार को पूर्वाह्न 9:30 बजे जैप- 9 के परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सनद रहे कि सभी नवनियुक्त चौकीदार पुलिस केंद्र, साहिबगंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उनका तीन महीने का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "नवनियुक्त चौकीदारों की पासिंग आउट परेड का पूर्वाभ्यास, डीसी और एसपी ने किया परेड का निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel