रजत जयंती पर "सुबह-ए-झारखंड" का आयोजन, स्वच्छ व सुन्दर साहिबगंज का संदेश
साहिबगंज : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के सभी नगर निकायों और पंचायतों में स्वच्छता सप्ताह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य नगर क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाने,
कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को "सुबह-ए-झारखंड कार्यक्रम के तहत बरहरवा प्रखंड कार्यालय परिसर तथा नगर पंचायत कार्यालय में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अंचलाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों एवं नालियों की विशेष सफाई की जा रही है। “स्वच्छ व सुन्दर साहिबगंज’’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जन आंदोलन बने, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी, ताकि स्वच्छ व सुन्दर शहर की संकल्पना को साकार किया जा सके। कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के सभी वरीय अधिकारी शामिल रहे।

0 Response to "रजत जयंती पर "सुबह-ए-झारखंड" का आयोजन, स्वच्छ व सुन्दर साहिबगंज का संदेश"
Post a Comment