राजमहल में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन


राजमहल में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

साहिबगंज : झारखंड राज्य की रजत जयंती समारोह श्रृंखला के अंतर्गत राजमहल में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सूर्य देव मंदिर से सिंधी दलान तक संचालित हुआ, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ तथा नगर पंचायत राजमहल के कार्यपालक पदाधिकारी (ई.ओ.) ने संयुक्त रूप से किया।

अभियान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्काउट्स, जल सहिया, सखी मंडल की दीदियाँ, नगर पंचायत के कर्मचारीगण तथा स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे मार्ग में सफाई अभियान चलाया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने स्काउट्स से अपने विद्यालयों में स्वच्छता का संदेश फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने जल सहियाओं से अपने समुदायों में स्वच्छता और स्वच्छ जल के महत्व को प्रचारित करने का आह्वान किया तथा सखी मंडल की दीदियों से अपने स्व-सहायता समूहों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को गाँव-गाँव पहुँचाने का आग्रह किया।

इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-सहभागिता के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखना, स्वच्छ एवं सुंदर राजमहल का निर्माण करना तथा “स्वच्छ झारखंड – सुंदर झारखंड” के संकल्प को साकार करना था। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel