सिविल सर्जन ने कुलीपाड़ा में वी.एच.एन.डी. सत्र का किया निरीक्षण


सिविल सर्जन ने कुलीपाड़ा में वी.एच.एन.डी. सत्र का किया निरीक्षण

साहिबगंज : सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान द्वारा कुलीपाड़ा उपकेंद्र अंतर्गत आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (VHND) सत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित रहीं।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं तथा पोषण संबंधी गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम है।

इसीलिए सभी सत्रों का संचालन योजनाबद्ध, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाना आवश्यक है। सत्र के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन के अंतर्गत टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित पाया गया। ए.एन.एम. द्वारा आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा था।

आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका द्वारा लाभार्थियों को समय पर सत्र स्थल पर लाने एवं उन्हें आवश्यक परामर्श देने का कार्य किया गया। माताओं को स्तनपान, पूरक आहार, परिवार नियोजन, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि —


सिविल सर्जन ने दिए आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि—

  • U-WIN पोर्टल पर सभी टीकाकृत लाभार्थियों की प्रविष्टि समय पर सुनिश्चित करें।

  • छूटे हुए तथा बाहर रह गए बच्चों की पहचान कर उन्हें टीकाकरण से जोड़ें।

  • प्रत्येक सत्र में लाभार्थियों के बैठने, परामर्श एवं सुविधाओं की उचित व्यवस्था हो।

  • बीपीएम और बीडीएम प्रखंड स्तर पर सत्रों की नियमित समीक्षा करें।


बाद में सिविल सर्जन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मेडिकल ऑफिसर इन-चार्ज, ब्लॉक डेटा मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एवं रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्यरत ए.एन.एम. से संवाद किया गया। उन्होंने U-WIN पोर्टल पर सभी सत्रों का अद्यतन करने एवं टीकाकृत लाभार्थियों का डेटा प्रविष्ट करने के निर्देश दिए, ताकि जिले में लाभार्थियों की वास्तविक स्थिति का समय पर आंकलन किया जा सके।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सिविल सर्जन ने कुलीपाड़ा में वी.एच.एन.डी. सत्र का किया निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel