तिरुपति मंदिर में बड़ा घोटाला, 250 करोड़ रुपए का हुआ खेल
देश के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि श्रद्धालुओं को चढ़ाए जाने वाले प्रसिद्ध “तिरुपति लड्डू प्रसाद” में उपयोग होने वाले घी में गंभीर मिलावट की गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से 2024 के बीच मंदिर को लगभग 68 लाख किलोग्राम नकली घी सप्लाई किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹250 करोड़ बताई जा रही है।
जांच एजेंसी की शिकायत है कि यह “घी” असल में ताड़ के तेल, पाम ऑयल और औद्योगिक केमिकल्स से तैयार किया गया था, ताकि गुणवत्ता चेक में “सही” दिखे।
मामले में पहले फर्म Bhole Baba Organic Dairy (उत्तराखंड) पर आरोप है कि उन्होंने एक “दूधहीन” डेयरी के नाम से पूरी सप्लाई की। जांच में पाया गया कि उन्होंने एक बूझ-मूझकर मिलावट किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तीसरी-पार्टी एजेंसियाँ, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित SIT और CBI-लगू टीम ने इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
🔎 महत्त्वपूर्ण तथ्य
-
नकली घी की मात्रा: लगभग 68 लाख किलोग्राम (2019-2024)
-
अनुमानित मूल्य: लगभग ₹250 करोड़
-
आदान-प्रदान: मिलावट में पाम ऑयल, मोनोडाइग्लिसराइड्स, एसिटिक एस्टर जैसे रसायन शामिल
-
प्रमुख आरोपित: डेयरी फर्म के मालिक, सप्लायर्स और मंदिर प्रशासन के अधिकारी जांच के दायरे में
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "तिरुपति मंदिर में बड़ा घोटाला, 250 करोड़ रुपए का हुआ खेल"
Post a Comment