"स्वच्छ गंगा-सुरक्षित भविष्य" डॉल्फ़िन संरक्षण सह वृहद गंगा स्वच्छता अभियान का आयोजन
साहिबगंज : झारखंड राज्य की स्थापना के 25वें वर्ष तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत कन्हैया घाट, राजमहल स्थित नमामि गंगे घाट पर डॉल्फ़िन संरक्षण सह वृहद गंगा स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य, गंगा नदी में जलीय जीवों, विशेषकर डॉल्फ़िन के संरक्षण, अपशिष्ट कचरा प्रबंधन, गंगा में प्रदूषण रोकथाम, एवं तटीय प्रबंधन को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के दौरान घाट के सतही किनारों की व्यापक सफाई की गई तथा यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि गंगा प्रवाह में किसी प्रकार की गंदगी न जाए।
अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही। सभी प्रतिभागियों को यह प्रेरित किया गया कि वे स्वामित्व भाव के साथ घाट को “साझा संपत्ति” के रूप में बनाए रखें एवं इसके सतत रखरखाव में निरंतर योगदान दें।
स्थानीय स्तर पर कुशल रख-रखाव प्रबंधन प्रणाली विकसित करने हेतु स्वयंसेवकों को जोड़ा गया और यह निर्णय लिया गया कि घाट की स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को ग्राम सभा बैठक एवं सामुदायिक सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह -अंचलाधिकारी राजमहल मोहम्मद यूसुफ, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल राजमहल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (WASH), मुखिया सैदपुर पंचायत, पंचायत समिति सदस्य,
कन्हैयास्थान के सभी वार्ड सदस्य, नमामि गंगे अंतर्गत 7 पंचायतों एवं 19 ग्रामों के जलसहिया, सखी मंडल सदस्य तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह अभियान “स्वच्छ गंगा – संरक्षित डॉल्फ़िन, सुरक्षित भविष्य” की भावना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

0 Response to ""स्वच्छ गंगा-सुरक्षित भविष्य" डॉल्फ़िन संरक्षण सह वृहद गंगा स्वच्छता अभियान का आयोजन"
Post a Comment