अधिवक्ता राजीव रंजन सरकार का असमय निधन, न्यायालय में शोक


अधिवक्ता राजीव रंजन सरकार का असमय निधन, न्यायालय में शोक
अधिवक्ता राजीव रंजन, फाइल फोटो

साहिबगंज: राजमहल प्रखंड के वार्ड संख्या एक नौगच्छी निवासी तथा व्यवहार न्यायालय, राजमहल के अधिवक्ता राजीव रंजन सरकार का हृदयाघात से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। शनिवार रात लगभग 8:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे व्यवहार न्यायालय के वार्ड एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष अधिवक्ता मणिलाल मंडल के पुत्र थे।

परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले राजीव सरकार को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मालदा ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से पैतृक आवास लाया गया।

उनके निधन से व्यवहार न्यायालय में शोक की लहर फैल गई।
राजमहल विधायक एमटी राजा उर्फ मो. ताजुद्दीन, जयदेव दत्ता, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ, अधिवक्ता रामविलास मंडल, संत कुमार घोष, जेएमएम नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजाद सहित कई अधिवक्ताओं और गणमान्य लोगों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

रविवार को महाजन टोली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पीछे वे अपनी पत्नी, माता-पिता और दो छोटे बच्चों सहित पूरा परिवार शोकाकुल छोड़ गए


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "अधिवक्ता राजीव रंजन सरकार का असमय निधन, न्यायालय में शोक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel