“रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार 2025” से सम्मानित हुए डॉ. अनिल कुमार


"रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार 2025" से सम्मानित हुए डॉ. अनिल कुमार, प्राचार्य समेत साहिबगंज कॉलेज के प्राध्यापकों ने दी बधाई

"रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार 2025" से सम्मानित हुए डॉ. अनिल कुमार, प्राचार्य समेत साहिबगंज कॉलेज के प्राध्यापकों ने दी बधाई

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य एस. आर. रिज़वी ने "रवींद्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार 2025" से सम्मानित होने पर डॉ. अनिल कुमार, विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि डॉ. अनिल की कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है।

डॉ. अनिल ने अपनी उपलब्धियों से न केवल कॉलेज बल्कि सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का भी मान बढ़ाया है। ज्ञातव्य हो कि डॉ. अनिल कुमार को अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। विभिन्न जर्नलों में उनके 100 से अधिक शोध – पत्र प्रकाशित हैं।

साथ ही, वे अपने यूट्यूब चैनल “Hotspot Chemistry by Dr. Anil Kumar” के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का सतत ज्ञानवर्धन करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। डॉ. अनिल कुमार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार “Multidisciplinary National Seminar on Role of Action and Competitive Education System in India” में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन TOUCAN Research & Development, Bengaluru (Karnataka) द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर डॉ. संजीव सिंह, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. आनंद अवस्थी, डॉ. डेविड यादव, डॉ. प्रमोद, डॉ. ध्रुव ज्योति सिंह, डॉ. मीरा चौधरी, डॉ. जीसू हांसदा, डॉ. अनूप कुमार साह, डॉ. धर्मेंद्र समेत कई शिक्षक–कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने डॉ. अनिल कुमार को बुके देकर सम्मानित किया।

डॉ. अनिल कुमार को मिले इस पुरस्कार पर कॉलेज के यूजी एवं पीजी के छात्र–छात्राओं ने भी हर्ष और उल्लास के साथ शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान प्राचार्य कक्ष में विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं सर्वांगिक विकास, प्रोजेक्ट, डेजर्टेशन, तथा कक्षा एवं शिक्षण–प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु विकास समिति की बैठक भी आयोजित की गई


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "“रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार 2025” से सम्मानित हुए डॉ. अनिल कुमार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel