विधायक प्रतिनिधि की पहल से ग्रामीणों को मिल रही राहत
साहिबगंज : जिले के बरहरवा प्रखंड स्थित विधायक कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई ग्रामीणों के लिए आशा का केंद्र बन गई है। बरकत खान द्वारा आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना जाता है और अधिकांश मामलों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।
इसी क्रम में लोगों ने मंईयां सम्मान योजना, जाति-आय-निवास प्रमाणपत्र, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, बिजली बिल, राशन कार्ड, जमीन संबंधित समस्याओं से विधायक प्रतिनिधि से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि बरकत खान की पहल से उन्हें इधर-उधर चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती,
जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। एक दिव्यांग रूपेश रजक की समस्या का भी समाधान किया गया, जिन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था। बता दें कि बरहरवा में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली यह जन-सुनवाई लोगों के लिए आशा का केंद्र बन चुकी है, जहां समस्याएँ न सिर्फ सुनी जा रही हैं बल्कि उनका समाधान भी कराया जा रहा है।
0 Response to "विधायक प्रतिनिधि की पहल से ग्रामीणों को मिल रही राहत"
Post a Comment