एकदिवसीय रोजगार मेला आज, युवक इस सुअवसर का उठाएं लाभ


एकदिवसीय रोजगार मेला आज, युवक इस सुअवसर का उठाएं लाभ

साहिबगंज : झारखंड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की पहल व जिला रोजगार नियोजनालय, साहिबगंज की ओर से बुधवार को एकदिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। समाहरणाय के समीप सिद्धो-कान्हु सभागार में इस जॉब मेला में देश भर की एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी।

यह रोजगार मेला जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का बड़ा अवसर होगा। बता दें कि यह रोजगार मेला साहिबगंज के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। मेले में राजमहल नर्सरी, एसआईएस इंडिया लिमिटेड, एएनजी मैन पॉवर सॉल्यूशन, विनायक आउटसोर्सिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, जैसी कंपनियों की भागीदारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि यह रोजगार मेला जिला के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। इस मेले में भाग लेने के लिए जिला निबंधन कार्यालय में आवेदक का निबंधन या पंजीकरण अनिवार्य है। बता दें कि चयन पूरी तरह उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर किया जाएगा।

राज्य सरकार का यह प्रयास युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय, साहिबगंज की वेबसाइट पर जा सकते हैं या जिला नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "एकदिवसीय रोजगार मेला आज, युवक इस सुअवसर का उठाएं लाभ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel